Breaking : लालू यादव की फिर बढ़ी मुसीबतें , नौकरी घोटाले में होगी CBI जांच

नई दिल्ली : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अब नौकरी के लिए जमीन देने वाले घोटाले में फंस गए हैं। इस घोटाले में सीबीआई को जांच करने की इजाजत मिल गई है। ये मामला 15 साल पुराना है, जब लालू यादव रेल मंत्री हुआ करते थे। उन्होंने जमीन के बदले नौकरी देने का काम किया। इस मामले में पहले भी कई बार छापेमारी की जा चुकी है।
आरोप है कि रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव ने पटना के 12 लोगों को ग्रुप डी में चुपके से नौकरी थी और उनसे अपने परिवार के लोगों के नाम पटना में जमीन लिखवा ली। सीबीआई का दावा है कि लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और हेमा यादव के नाम प्लॉट की रजिस्ट्री कराई गई और जमीन की मामूली कीमत नकद में चुकाई गई।


















