BREAKING Jharkhand : आ गई साल 2025 की पहली हेमंत कैबिनेट बैठक की तिथि… पढ़िए किन अहम फैसले पर लगेगी मुहर
BREAKING Jharkhand: The date of the first Hemant cabinet meeting of the year 2025 has arrived... Read which important decisions will be approved
Jharkhand /
साल 2025 की पहली हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक होगी.इसके तिथि की घोषणा कर दी गई है। इस मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्ष खुद सीएम हेमंत सोरेन करेंगे.
2025 की पहली कैबिनेट बैठक धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन में शाम 4 बजे से शुरु होगी. इस बैठक में कई अहम फैसले भी लिए जा सकते हैं. साथ ही कई अहम प्रस्तावों पर मुहर भी लग सकती है.
बता दें कि कैबिनेट बैठक से संबंधित आदेश मंत्रिमंडल सचिवालय एवं संबंध में विभाग ने जारी कर दिया है.राज्य भर के लोगों को इस कैबिनेट का बेसब्री से इंतजार है। चुनाव के कारण सरकारी योजना के पूरा होने में आई देरी पर हेमंत सरकार का आदेश जारी किया जा सकता है।
मालूम हो कि हेमंत सरकार की सबसे बड़ी योजना मईया सम्मान योजना का लाभ राज्य भर के लोगों को मिलनी है।इसके लिए सरकार राशि की इंतजाम कर रही है। साथ ही कई विभागों में खर्च नहीं हो पाने वाले राशि को सरेंडर करने पर भी राय शुमारी होगी।