ब्रेकिंग : झारखंड सरकार के मंत्री की तबीयत बिगड़ी, मेडिकल टीम पहुंची आवास

रांची । झारखंड सरकार में आदिवासी कल्याण व परिवहन मंत्री चंपई सोरेन की तबियत बिगड़ गई है। सदर अस्पताल रांची की मेडिकल टीम ने मोराबादी स्थित आवास पर उनके स्वास्थ्य जांच की।
मालूम हो कि जनवरी माह में भी चंपई सोरेन का शुगर लेवल काफी कम हो गया था। हालत में सुधार के लिए जमशेदपुर के टीएमएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। सेहत में सुधार नहीं होता देख आनन फानन में एयर एंबुलेंस के जरिए चेन्नई ले जाया गया था। चंपई सोरेन को तीसरी बार चेन्नई ले जाकर इलाज कराया गया है।