Jharkhand Cabinet Metting 16 March 2024: रांची। लोकसभा चुनाव के पहले चंपाई सरकार धड़ाधड़ फैसले ले रही है। पिछले 10 दिन के भीतर तीसरी बार कैबिनेट की बैठक बुलायी गयी है। चंपई सरकार ने 16 मार्च को कैबिनेट की बैठक बुलायी है। इस महीने की ये तीसरी कैबिनेट होगी।

इससे पहले राज्य कैबिनेट की मार्च महीने में पहली बैठक 6 मार्च को हुई थी, उसके बाद 12 मार्च को ये बैठक हुई और अब 16 मार्च को कैबिनेट की बैठक होने वाली है। माना जा रहा है कि 16 मार्च को आचार संहिता भी लग सकती है। इससे पहले कैबिनेट की बैठक हो सकती है।

शनिवार को होने जा रही इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। कैबिनेट की बैठक के संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया है कि मंत्रिपरिषद की बैठक शनिवार दिनांक 16 मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...