ब्रेकिंग : पूर्व प्रधानमंत्री की रैली में अंधाधुंध फायरिंग… पूर्व प्रधानमंत्री समेत कई घायल… अस्पताल ले जाये गये…

पाकिस्तान: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रैली में फायरिंग हुई है। उस गोलीबारी में खुद इमरान खान भी जख्मी हुए हैं। उनके अलावा चार और लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। वहीं इमरान खान को पास के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
यहां देखे विडियो …
डॉन न्यूज’ के मुताबिक, इमरान जिस कंटेनर पर मौजूद थे। उसके करीब फायरिंग हुई। यह पंजाब के वजीराबाद इलाके में आता है। इमरान ने पिछले हफ्ते शाहबाज शरीफ सरकार के इस्तीफे और जल्द से जल्द जनरल इलेक्शन की मांग को लेकर लॉन्ग मार्च शुरू किया था। इस लॉन्ग मार्च के शुरू होने के बाद अलग-अलग वजहों से एक महिला पत्रकार समेत तीन लोगों की मौत हो चुकी है।