पटना : बीजेपी सांसद सतीश चंद्र दुबे की कार कंटेनर से टकरा गई। हादसा सोमवार सुबह गांधी सेतु पर हादसा हुआ। सासंद का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। ड्राइवर और बॉडीगार्ड भी गंभीर रूप से घायल हैं। सिर और शरीर के दूसरे भाग में सीरियस इंजरी हैं।

जानकारी के अनुसार हाजीपुर से पटना आने के दौरान गांधी सेतु के पिलर नंबर-46 के 200 मीटर के पास 10 चक्का ट्रक में सांसद के ड्राइवर ने पीछे से टक्कर मार दी। लग्जरी कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान सांसद सतीश चंद्र दुबे, समेत चार घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि राज्यसभा सांसद की गाड़ी जब गांधी सेतु के गायघाट के पास पहुंची तो एक कंटेनर से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई. इस हादसे में उनके ड्राइवर और बॉडीगार्ड बुरी तरह घायल हो गए. दोनों को सर में सीरियस इंजरी है. सांसद सतीश चंद्र दुबे को भी चोट आई है और उनका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा के मुताबिक हादसे के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और उनके घायल बॉडीगार्ड और ड्राइवर को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया. सांसद की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है. हालांकि उनके ड्राइवर और बॉडीगार्ड को शरीर में कई जगह पर चोट आई है.

बगहा से पटना लौट रहे थे सांसद

बता दें कि बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे कल यानी रविवार को बगहा में थे और यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया था. इसके बाद वह बीती रात पटना वापस आ रहे थे, इसी दौरान उनकी गाड़ी हादसे का शिकार 

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...