Breaking : गैस सिलेंडर विस्फोट, एक ही परिवार के 6 लोग बुरी तरह झुलसे, एक बच्चे की मौत, अन्य की हालत नाजुक

खूंटी : जिले से एक दर्दनाक खबर आ रही है। गैस सिलेंडर विस्फोट में एक ही परिवार के 5 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। शहर के महादेव टोली में रविवार की शाम गैस रिसाव से हुए विस्फोट की चपेट में आने से एक ही परिवार के छह लोग घायल हो गये, वहीं एक बच्चे की मौत हो गयी. घायलों में सिकंदर लाल, पत्नी नीलू देवी, बेटा सुमिल लाल, सिकंदर के ससुर सुरेश लाल, स्नेहा कुमारी और शिवांश शामिल हैं. मृतक की पहचान सिकंदर लाल के चार वर्षीय बेटे शुभम लाल के रूप में की गयी है. घायल सिकंदर लाल, सुमित लाल, नीलू देवी और सुमित को रिम्स रेफर कर दिया गया।

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सभी खूंटी जिले के रनिया के हरासुकू गांव निवासी हैं और खूंटी महादेव टोली में किराये के घर में रहते थे. शुक्रवार को वे अपने गांव गये. रविवार की शाम को वापस खूंटी लौटे थे. इस दौरान जब वे दरवाजा खोल कर अंदर गये तो गैस रिसाव की गंध आयी. इसके बाद किचन में जाकर रेगुलेटर की जांच कर रहे थे तभी घर में विस्फोट के साथ आग लग गयी, जिसकी चपेट में आने से सभी बुरी तरह से झुलस कर घायल हो गये. आनन-फानन में सभी को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां शुभम को मृत घोषित कर दिया गया.

Related Articles