ब्रेकिंग : कोयला लदी हाइवा में लगी भीषण आग, देखें वीडियो….

दुमका: इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। कोयला लदे वाहन में भीषण आग लग गई है। जानकारी अनुसार नकटी झापाड़ पुल के पास खड़ी कोयला हाईवा पर भीषण आग लगी है।
बीचो बीच सड़क पर हाइवा में आग लगने से दुमका-पाकुड़ मार्ग जाम लग गया है. सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइन लग गई है. आग की लपटें इतनी तेज है कि अगल-बगल से कोई गुजर जाए तो वह भी उसकी चपेट में आ सकता है.
क्या कहते हैं मुफस्सिल थाना प्रभारी: इस संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने फोन पर बताया कि अगलगी की जानकारी मिली है. फायर ब्रिगेड को हमने सूचना दी और मौके पर दमकल पहुंच चुका है. जल्द हमलोग आग पर काबू पा लेंगे.