ब्रेकिंग : गोदाम में लगी भीषण आग,50 लाख का समान जलकर खाक

बोकारोः जिले में अगलगी की घटना घटी है. घटना सोमवार दोपहर की है. सेक्टर 4 एफ और 4जी के बीच की यह घटना है. जहां स्थित एक गोदाम में अचानक से आग लग गई. इस अगलगी की घटना में गोदाम में रखे 50 लाख के सामान जल गए. आग पर काबू पाने में दमकल कर्मचारियों को काफी मेहनत करनी पड़ी।

गोदाम में लगी आगः बता दें कि सोमवार की दोपहर में बोकारो स्टील सिटी स्थित प्रतीक इंटरप्राइजेज के वेयरहाउस में अचानक से आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि दमकल कर्मचारियों को फोम का इस्तेमाल करना पड़ा. दमकल की 4 गाड़ियों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

प्रतीक इंटरप्राइजेज के पार्टनर राजेश कुमार ने बताया कि कंपनी के मालिक संतोष कुमार हैं. इस गोदाम में डक, वायर, ट्रैक्टर, कंप्रेसर मशीन, ट्रॉली बाइक सहित अन्य सामान रखे हुए थे, जो जलकर खाक हो गए. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि गोदाम के बगल में कचरे को डंप किया जाता है. जिसमें सफाई कर्मियों के द्वारा आग लगाई गई थी. संभवतः यहीं से हाउस में घुसी और आग लग गई.

Related Articles