झारखंड न्यूज । शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने होली से पहले राज्य भर के BRP /CRP को तोहफा दिया है। अब शिक्षा परियोजना के तहत कार्यरत बीआरपी-सीआरपी के मानदेय में 50 फीसदी तक वृद्धि होगी। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।

शिक्षा विभाग द्वारा तैयार प्रस्ताव अब कैबिनेट को भेजा जायेगा। मानेदय में आठ हजार से लेकर अधिकतम 8750 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। बीआरपी-सीआरपी के मानदेय में 2019 के बाद से वृद्धि नहीं हुई थी।इस दौरान पारा शिक्षक, शिक्षा परियोजना के कर्मियों के मानदेय में वृद्धि हुई है. अब बीआरपी-सीआरपी के मानदेय में भी वृद्धि का निर्णय लिया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...