ब्रेकिंग : DSP राजेंद्र दुबे को ईडी ने भेजा समन, 1000 करोड़ अवैध खनन घोटाले में इस दिन होगी पूछताछ

रांची : साहेबगंज में हुए 1000 करोड़ के अवैध खनन घोटाला मामले में ईडी ने डीएसपी राजेंद्र दुबे को समन भेजा है. जिसमें राजेंद्र दुबे को 4 सितंबर को ईडी ऑफिस हाजिर होने को कहा है. राजेंद्र दुबे वर्तमान में साहिबगंज के डीएसपी के पद पर पदस्थापित हैं. इससे पहले बीते नौ दिसंबर 2022 को ईडी ने करीब आठ घंटे तक पूछताछ की थी.

मुख्यमंत्री के बरहेट विधायक प्रतिनधि पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान साहिबगंज के डीएसपी राजेंद्र दुबे लगातार उससे संपर्क में थे. ईडी के समक्ष राजेंद्र दुबे ने कबूला है कि वह रिम्स के पेईंग वार्ड में जाकर गैरकानूनी तरीके से पंकज मिश्रा से मिले थे. वहीं लगातार उनसे फोन पर बात की थी. राजेंद्र दुबे ने बताया है कि पंकज मिश्रा और अपने वरीय अधिकारियों के निर्देश पर ही ईडी के गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश की थी.

संपत्ति, बैंक खातों के डिटेल्स ईडी ने मांगे

ईडी को यह जानकारी मिली है कि पंकज मिश्रा के रसूख का इस्तेमाल कर राजेन्द्र दुबे ने भी काफी संपत्ति अर्जित की है. ईडी ने डीएसपी से उनके और उनके रिश्तेदारों के जमीन बैंक सहित कई तरह के कागजातों की डिमांड की है, ताकि उसकी जांच की जा सके.

Related Articles