पटना/नयी दिल्ली। बिहार में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं। बिहार के अलावे यूपी, दिल्ली और एनसीआर में भी देर रात धरती डोली है। काफी देर तक लोगों ने भूकंप को महसूस किया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है। जानकारी के देर रात 11.32 बजे भूकंप के झटके लगे. भूकंप का केंद्र नेपाल था।

धरती हिलने के बाद लखनऊ में लोग घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने बताया कि वह सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी अचानक से पंखा हिलने लगा, तभी वह बाहर की ओर भागे। लोगों ने काफी देर तक भूकंप महसूस किया। इससे पहले 22 अक्टूबर को दिल्ली में भूंकप के झटके महसूस किए गए थे. इसकी तीव्रता 6.1 थी।

लखनऊ, पटना में लोग भूकंप के झटके के बाद घरों से बाहर निकल आए। यूपी के महाराजगंज में भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं प्रयागराज में भी भूकंप से धरती कांप उठी। उधर, गोरखपुर और मिर्जापुर में भी भूकंप से कंपन होने की खबर है। भूकंप के चलते फिलहाल जानमाल के किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल पड़े। उत्तर बिहार के कई शहरों में लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। रक्सौल, मोतिहारी, बेतिया में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

खबर अपडेट हो रही है….

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...