Breaking: कल नहीं, जानिये कब लेंगे रघुवर दास भाजपा की सदस्यता, रघुवर दास ने खुद को बताया सक्रिय, नयी जिम्मेदारी पर कही ये बात…
Not tomorrow, know when Raghuvar Das will take membership of BJP, Raghuvar Das called himself active, said this on new responsibility...
Raghuwar Das News: रघुवर दास झारखंड पहुंच गये हैं। चर्चा है कि वो भाजपा की फिर से सदस्यता लेंगे। जब से रघुवर दास ने ओड़िशा के मुख्यमंत्री का पद छोड़ा है, तभी से इस बात की अटकलें लगने लगी है कि आखिरकार रघुवर दास की अगली भूमिका क्या होगा। चर्चा है कि वो प्रदेश अध्यक्ष बनाये जा सकते हैं। हालांकि एक तरफ उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की भी चर्चा है, लेकिन इन बातों की पुष्टि तभी होगी, जब पार्टी की तरफ से कोई अधिकृत जानकारी आयेगी।
#WATCH | Ranchi, Jharkhand | Outgoing governor of Odisha, Raghubar Das says, “… I have always been active – while being on any constitutional post like governor, chief minister or as a public representative or as a party worker… Further, I will work as per the role the party… pic.twitter.com/5ZmPwNsCuS
— ANI (@ANI) December 26, 2024
हालांकि, इन सबके बीच रघुवर दास की बॉडी लांग्वेज काफी कुछ बता रही है। रघुवर जिस तरह से कांफिडेंट नजर आ रहे हैं, उससे एक बात तो साफ है कि उन्हें पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से हिंट मिल चुका है। पार्टी की तरफ से उन्हें जानकारी दे दी गयी है कि आखिर उनकी राजनीतिक भूमिका अब क्या होने वाली है। हालांकि ज्यादातर लोग मान रहे हैं कि रघुवर दास को झारखंड में पार्टी को संवारने का जिम्मा दिया जा सकता है।
#WATCH | Bhubaneswar, Odisha | Former Odisha governor and former Jharkhand CM Raghubar Das says, “Being the governor of a state is a responsibility and we have to listen to the citizens…I understood my responsibility and travelled around the district, got full support from the… pic.twitter.com/BxeXbquL9C
— ANI (@ANI) December 26, 2024
रघुवर दास अपने भव्य स्वागत से अभिभूत दिखे। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार जताया और काफिले के साथ धुर्वा स्थित अपने सरकारी आवास की ओर रवाना हुए।इससे पहले एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। जानकारी के मुताबिक, रघुवर दास शुक्रवार को जमशेदपुर रवाना होंगे। वहां भी उनके स्वागत की पुरजोर तैयारी की गई है।
नये साल में लेंगे भाजपा की सदस्यता
रघुवर दास से जब यह पूछा गया कि भाजपा में अब उनकी क्या भूमिका होगी, तो झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी भूमिका पार्टी तय करेगी. वह भाजपा के एक सामान्य कार्यकर्ता हैं. पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी, उसका वह निर्वहन करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्यपाल के रूप में उन्हें ओडिशा की जनता का भरपूर प्यार मिला। ये पूछे जाने पर कि वो कब भाजपा की सदस्यता लेंगे, रघुवर दास ने कहा कि नये साल में वो भाजपा की सदस्यता लेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी भूमिका राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा।
हमेशा मैं सक्रिय रहा – रघुवर दास
रघुवर दास ने सक्रियता को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि वो हमेशा से सक्रिय रहे हैं। उन्होंने कहा कि संवैधानिक पद पर रहे, तो भी संवैधानिक पद का निर्वहन करते हुए भी सक्रिय रहे। उन्होंने कहा कि चाहे वो जनप्रतिनिधि के तौर पर हो, मुख्यमंत्री के तौर पर हो या फिर राज्यपाल के तौर पर, वो हमेशा सक्रिय रहकर जनता की सेवा की है।