रांची : डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो चुकी है. मारपीट के आरोपी की गिरफ्तारी के बाद यह निर्णय लिया गया. डॉक्टरों ने हड़ताल वापस ले ली है. मिली जानकारी के अनुसार एमजीएम में आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद हड़ताल वापस ले ली गई है. सुबह 6 बजे से ही मेडिकल सेवाएं बंद थी, केवल इमरजेंसी सेवाएं ही खुली थी. लेकिन अब फिर से ओपीडी सेवाएं शुरू हो गई है. IMA सचिव प्रदीप सिंह ने घोषणा की है.

आज से राज्य के सभी सरकारी और गैरसरकारी डॉक्टर हड़ताल पर थे. केवल इमरजेंसी सेवाएं जारी थीं. जमशेदपुर में एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर के साथ मारपीट के विरोध में डॉक्टर कार्य बहिष्कार कर रहे थे.

राज्य के लगभग 13 हजार डॉक्टर आज से काम नहीं कर रहे थे. आईएमए की झारखंड इकाई और झारखंड हेल्थ सर्विस एसोसिएशन के आह्वान पर डॉक्टरों ने काम बंद किया. सुबह 6 बजे से ही सभी डॉक्टर कार्य बहिष्कार पर चले गए. डॉक्टर मारपीट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

डॉक्टरों का कहना था कि वीडियो फुटेज होने के बाद भी अभी तक पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...