रांची: गुरुवार दोपहर चार बजे यूपीए का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल रमेश बैस से मिला। इस दौरान नेताओं ने राज्यपाल से वर्तमान राजनीतिक अस्थिरता को खत्म करने की मांग की। वहीं राज्यपाल ने उन्हें एक दो दिन में मामले का पटाक्षेप होने का आश्वासन दिया है।

गुरुवार सुबह में यूपीए की ओर से राज्यपाल से मिलने का समय मांगा गया था। राज्यपाल ने दोपहर चार बजे उन्हें मिलने का समय दिया। दोपहर चार बजे यूपीए का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू, जेएमएम के राज्यसभा सांसद महुआ माजी, कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य और विनोद पांडे सामिल थे।

तकरीबन आधे घंटे तक राजभवन में यूपीए के नेता रहे।

फिर राज्यपाल से मिलकर यूपीए का प्रतिनिधिमंडल राजभवन से बाहर निकला। राजभवन से बाहर आने के बाद सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि यूपीए प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल रमेश बैस से वर्तमान राजनीतिक अस्थिरता को समाप्त करने की मांग की है। इसपर राज्यपाल ने उन्हें कहा कि वह पूरे मामले पर कानूनी सलाह ले रहे हैं और एक दो दिनों में इस मामले का पटाक्षेप हो जाएगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...