पलामू….नक्सलियों के गढ़ में पहुंचने वाले पहले सीएम हेमंत सोरेन बूढ़ा पहाड़ पहुंचे।सीएम हेमंत सोरेन शुक्रवार को नक्सल प्रभावित क्षेत्र बूढ़ा पहाड़ पहुंचे. सीएम के साथ मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और डीजीपी नीरज सिन्हा के साथ साथ सीआरपीएफ के आजी अमित कुमार साथ में है. बूढ़ा पहाड़ से नक्सलियों को भगाने के बाद पहली बार कोई मुख्यमंत्री यहां पहुंचा है.

मुख्यमंत्री बूढ़ा पहाड़ को नक्सल मुक्त होने की घोषणा करने के साथ साथ बूढ़ा पहाड़ डवलपमेंट प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. इस दौरान ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्या जाना. मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि अब सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. इसके साथ ही इस पूरे इलाके को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...