ब्रेकिंग: चंपाई सोरेन, सीता सोरेन, बन्ना गुप्ता सहित कई दिग्गज पीछे, ये प्रत्याशी चल रहे हैं आगे, झामुमो रुझान में सत्ता के करीब पहुंची

Breaking: Many stalwarts including Champai Soren, Sita Soren, Banna Gupta are lagging behind, these candidates are running ahead, JMM moves closer to power in trend

Jharkhand Vidhansabha Counting: झारखंड उपचुनाव में 70 सीटों पर शुरुआती रुझान आ गये हैं। एनडीए और इंडिया गठबंधन में कड़ा मुकाबला दिख रहा है। हालांकि इंडिया गठबंधन ने शुरुआती बढ़त बना ली है। एनडीए अब पिछड़ती दिख रही है। इंडिया गठबंधन 41 सीट पर आगे हैं, जबकि एनडीए 29 सीट पर आगे है। कई सीटों पर दिग्गज पीछे चलते दिख रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पीछे चल रहे हैं, तो वहीं विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ भी पीछे हो गयी है।

 

चंपाई सोरेन पीछे चल रहे हैं। 

गोड्डा से संजय प्रसाद यादव 4913 वोट से आगे चल रहे हैं।

पोड़ैयाहाट से कांग्रेस के प्रदीप यादव आगे चल रहे हैं।

देवघर से सुरेश पासवान आगे

धनबाद से राज सिन्हा आगे

जामताड़ा से कांग्रेस के प्रत्याशी इरफान अंसारी आगे चल रहे हैं।

 

बरकट्ठा में पहले राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. इसके मुताबिक झामुमो प्रत्याशी आगे चल रहे हैं, जबकि भाजपा के उम्मीदवार दूसरे स्थान पर है। झामुमो के जानकी यादव को 4914 वोट मिले हैं, तो वहीं भाजपा के अमित यादव को 3832 वोट मिले हैं। संताल के बोरियो विधानसभा में पहले राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है।

 

झामुमो के धनंजय सोरेन भाजपा के लोबिन हेंब्रम से आगे चल रहे हैं। निरसा और झरिया सीट का पहला रूझान आ गया है. झरिया में बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रही है. वहीं, निरसा विधानसभा में दूसरे राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. भाजपा उम्मीदवार अपर्णा सेनगुप्ता को 9,661, सीपीआईएमएल के अरूप चटर्जी को 13,366 एवं अशोक मंडल को कल 3,348 वोट प्राप्त हुए हैं।

Related Articles

close