BREAKING: चलती बस में भीषण आग, 5 यात्रियों की जलकर मौत…

BREAKING: चलती बस में भीषण आग, 5 यात्रियों की जलकर मौत…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। दिल्ली से बिहार जा रही एक प्राइवेट बस में मोहनलालगंज के पास चलते समय अचानक आग लग गई, जिसमें अब तक 5 लोगों के जिंदा जलने की पुष्टि हुई है। हादसे के वक्त बस में दर्जनों यात्री सवार थे।
यह दर्दनाक हादसा लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में किसान पथ के पास सुबह के समय हुआ, जब अधिकतर यात्री नींद में थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में अचानक धुआं भरने लगा, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इससे पहले कि यात्री कुछ समझ पाते, आग ने बस को अपनी चपेट में ले लिया।
बस का ड्राइवर और कंडक्टर हादसे के बाद मौके से फरार हो गए। यात्रियों के अनुसार बस के गियर के पास स्पार्किंग हुई थी, जिसके बाद आग लगी। कुछ लोगों का कहना है कि ड्राइवर केबिन में अवैध रूप से एक अतिरिक्त सीट लगाई गई थी, जिससे यात्रियों के नीचे उतरने में दिक्कत हुई।
पुलिस जांच में सामने आया है कि बस का इमरजेंसी गेट नहीं खुला, जिससे कई यात्री पीछे की सीटों में फंस गए। बस मात्र 10 मिनट के भीतर पूरी तरह जलकर राख हो गई। आग की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसकी लपटें एक किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कई यात्रियों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर जांच में जुटे हैं। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
बस में सवार एक यात्री ने बताया, “आग लगने के वक्त हम सब सो रहे थे। अचानक चीख-पुकार मची तो नींद खुली। मैंने पत्नी को उठाया और किसी तरह दोनों बस से बाहर निकले। कई लोग पीछे की सीटों पर फंसे रह गए।”
इस हादसे ने बस संचालन में सुरक्षा उपायों की गंभीर खामियों को उजागर कर दिया है। ड्राइवर और कंडक्टर की गैर-जिम्मेदाराना हरकत ने कई जिंदगियों को मौत के मुंह में धकेल दिया प्रशासन की ओर से मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के संकेत दिए गए हैं।