Afghanistan : नॉर्थ अफगानिस्तान के एक धार्मिक स्कूल में बम विस्फोट हुआ है। खबर है कि हादसे में 10 स्कूली बच्चे सहित करीब 16 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 24 लोग घायल हो गए। एएफ़पी समाचार एजेंसी ने डॉक्टर का हवाला देते हुए यह रिपोर्ट दी है। वही पीटीआई के मुताबिक ,तालिबान के एक अधिकारी का कहना है कि उत्तरी अफगानिस्तान में एक धार्मिक स्कूल में हुए बम विस्फोट में कम से कम 10 छात्रों की मौत हो गई है।

इससे पहले भी सितंबर महीने में यहां आतंकी हमला हुआ था जिसमें 24 लोगों की जान चली गई थी। जिसमें ज्यादातर स्कूली छात्रा थे। तब दावा किया जा रहा था कि इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत ने हादसे को अंजाम दिया था। ज्यादातर हजारा और शिया समुदाय के लोगों को निशाना बनाया गया था। और इससे पहले भी अप्रैल में दो शैक्षिक संस्थानों में विस्फोट हुए थे जिसमें 6 लोगों की मौत और कई घायल हो गए थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...