ब्रेकिंग: बॉलीवुड सिंगर पर अंधाधुंध फायरिंग, मचा हड़कंप, पुलिस ने इलाके को घेरा, इन फिल्मों में गा चुके हैं गाना

Breaking: Indiscriminate firing on Bollywood singer, chaos ensued, police cordoned off the area, he has sung in these films

Singer Rahul FajilpuriyaL बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर अंधाधुंध फायरिंग हुई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप है। घटना गुरुग्राम के SPR रोड की बतायी जा रही है। जहां अज्ञात बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि इस हमले में राहत की बात ये है कि राहुल को गोली नहीं लगी है। पुलिस जांच में जुट गई है।

 

सिंगर का असली नान राहुल यादव हैं, जो गुरुग्राम के छोटे गांव फाजिलपुर झारसा के रहने वाले हैं। सिंगर ने साल 2024 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था। उन्होंने दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) पार्टी के टिकट पर गुरुग्राम से चुनाव लड़ा था. हालांकि वो ये चुनाव हार गए थे।

 

फाजिलपुरिया सिंगर के साथ-साथ रैपर भी हैं। साथ ही उन्हें हरियाणवी गानों को गाने के लिए जाना जाता है। इसके अलावा उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी गाने गाए हैं। उन्हें बॉलीवुड में फिल्म ‘कपूर & सन्स’ के ‘लड़की ब्यूटीफुल’ गाने से खासी पहचान मिली है।इसके अलावा ‘लाला लोरी’, ‘बिल्ली बिल्ली’, ’32 बोर’, ‘जिम्मी चू’, ‘मिलियन डॉलर’, ‘टू मैनी गर्ल’ और ‘हरियाणा रोडवेज’ सहित कई फेमस गाने गाए हैं। 32 बोर गाने में उन्हें एल्विश यादव संग देखा गया था।

Related Articles