ब्रेकिंग NHM कर्मियों की बल्ले बल्ले : दुर्गा पूजा के पहले बड़ा तोहफा, जारी हुआ भुगतान का आदेश

धनबाद । दुर्गा पूजा से पहले अनुबंध कर्मियों की तोहफा मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के आलोक में जिले के सिविल सर्जन डा चंद्रभानु प्रतापन ने NHM कर्मियों को 15 % भुगतान का आदेश जारी कर दिया। मालूम हो की एनएचएम कर्मियों की 42 दिनो की हड़ताल के बाद स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में हुई समझौता वार्ता में इन मांगों पर सहमति बनी थी।

NHM कर्मी लगातार बना रहे थे दवाब
समझौता पत्र विभाग द्वारा जारी होने के वावजूद इस पर अमल नहीं किया जा रहा था। जिले भर के अनुबंधकर्मी काफी रोष में थे। क्षेत्र भ्रमण के दौरान भी सिविल सर्जन तक भुगतान नहीं होने की शिकायत पहुंची थी। जिसपर सिविल सर्जन ने संज्ञान लेते हुए भुगतान का आदेश जारी कर दिया।
पूर्व सिविल सर्जन ने लगाया था अड़ंगा
मालूम हो की NHM कर्मियों को 15% भुगतान संबंधी आदेश पूर्व सिविल सर्जन डा आलोक विश्वकर्मा के कार्यकाल में ही आया था, परंतु उनके द्वारा इस आदेश का अनुपालन नहीं किया गया और इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया। जिसके वावजूद अनुबंध कर्मी लगातार भुगतान का दवाब बना रहे थे। जबकि विभाग द्वारा ये आदेश सांतवे वेतनमान के विरुद्ध जारी किया गया था।
कर्मियों की देना होगा शपथपत्र
जारी आदेश में कहा गया है की विभागीय आदेश के आलोक में 15 % भुगतान करने का आदेश जारी करने से पूर्व सभी कर्मियों को शपथ पत्र जमा करना होगा ताकि भविष्य में अत्यधिक मानदेय भुगतान के विरुद्ध मानदेय से कटौती की जा सकेगी।