धनबाद। धनबाद-गोमो के बीच एक बड़ी घटना की खबर है। रेल फाटक के पास करंट की चपेट में आकर 8 लोगों की मौत की खबर है। हादसा उस वक्त हुआ 25000 वोल्ट बिजली की तार की चपेट में लोग आ गये। घटना के बाद ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया है। जानकारी के मुताबिक कई लोग गंभीर रूप से झुलस गये

घटनास्थल की फोटो👇👇👇

निचितपुर की घटना को लेकर मिली जानकारी पर कालका से हावड़ा जा रही डाउन नेताजी एक्सप्रेस को तेतुलमारी स्टेशन पर रोका गया। हावड़ा से बीकानेर जा रही प्रताप एक्सप्रेस को धनबाद स्टेशन पर रोक दिया गया है। रेलवे अधिकारी और रेलवे के डॉक्टर सड़क मार्ग से घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। दुर्घटना राहत मेडिकल यान धनबाद से खुल चुकी है। बिजली के तार से कई लोगों के झुलसने की भी सूचना है।

शवों को धनबाद ले गई रेलवे की टीम

हावड़ा नई दिल्ली रेल मार्ग पर धनबाद और गोमो स्टेशन के बीच निचितपुर रेल फाटक के पास बड़ी घटना हो गई है, जिसमें करीब 20 लोग जिंद जल गए हैं. धनबाद रेल मंडल के डीआ- रएम केके सिन्हा ने अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक करीब एक दर्जन से अधिक मजदूर बुरी तरह से झुलस गए.

खबर अपडेट हो रही है……

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...