गुजरात। विधानसभा चुनाव में बीजेपी जीत हासिल करने के बाद विधायक दल के नेता चुनने की प्रक्रिया पर आज विराम लग गया। इस बैठक में नव निर्वाचित विधायकों के साथ साथ केंद्रीय जनजाति कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा, भाजपा चुनाव समिति के नेता बीएस येदुरप्पा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित गुजरात इकाई के प्रमुख नेता मौजूद रहे।

केंद्रीय संसदीय कमिटी के सदस्य

विधायक ने भूपेंद्र पटेल को अपना नेता चुना है। अब पटेल राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता ने बैठक में सर्वसम्मति से भूपेंद्र पटेल को अपना नेता चुना है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा की आने वाले 5 साल में गुजरात और भी विकास की सीढ़ियां चढ़ेगा।

वर्तमान मुख्यमंत्री और भविष्य के मुख्यमंत्री

विधायक दल की बैठक के बाद भूपेंद्र पटेल ने मीडिया से बात की,उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता का भरोसा में खड़े उतरने की कोशिश करूंगा। जनता से किए गए वायदों पर काम शुरू करेंगे। उन्होंने बताया कि समान नागरिक संहिता कानून तैयार करने के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। भाजपा सरकार घोषणा पत्र में किए गए सभी वादों को पूरा करेगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...