ब्रेकिंग – चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी के काफिले पर हमला, इलाके में मचा हड़कंप, पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर..

Breaking: Candidate's convoy attacked during election campaign, panic in the area, police and administration team on the spot.

Election News : चुनावी सरगर्मयों के बीच एक बड़ी खबर आ रही है। प्रत्याशी के काफिले पर हमला हुआ है। घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थति बन गयी है। हीं पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची हुई है। मामला बिहार के आरा विधानसभा क्षेत्र का है, जहां जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर विजय गुप्ता के काफिले पर हमला पिरौटा गांव में हुआ है। जैसे ही घटना की सूचना मिली जन सुराज के कई समर्थक भी घटना स्थल पर पहुंच गए।

 

 

जानकारी के मुताबिक बुधवार को जनसंपर्क अभियान के दौरान पिरौटा गांव में शराब के नशे में धुत एक युवक ने अचानक स्कॉर्पियों पर ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। गाड़ी का शीशा टूट गया और वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के दौरान प्रत्याशी विजय गुप्ता दूसरी गाड़ी में मौजूद थे. किसी प्रकार की शारीरिक क्षति नहीं हुई है।

 

हमले के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं युवक गाड़ी पर चढ़कर गाली-गलौज करते हुए राजनीतिक का नाम लेकर अभद्र टिप्पणी करने लगा। डॉक्टर विजय गुप्ता ने बताया कि वहां का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी गई है।

Related Articles