पटना। बिहार विधानसभा में सुरक्षा प्रहरी के पदों पर बहाली को लेकर हुई परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट देने के बाद फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह बुरी खबर है। अब इसके लिए नए सिरे से परीक्षा होगी. परीक्षा की नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी.अब यह परीक्षा नए सिरे से ली जाएगी। इसको लेकर बिहार विधानसभा सचिवालय ने मंगलवार को एक अधिसूचना जारी की है।अब नए परीक्षा को लेकर विस्तृत सूचना बिहार विधानसभा के वेबसाइट https://vidhansabha.bih.nic.in/ पर प्रकाशित की जायेगी।

सुरक्षा प्रहरी यानी मार्शल के लिए सितंबर महीने में परीक्षा आयोजित की गई थी। 69 पदों पर निकली वैकेंसी के लिए 27 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। प्रारंभिक परीक्षा में 690 अभ्यर्थी सफल हुए थे। इसके बाद इसी साल 19 से 22 जनवरी तक अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच और दक्षता परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके बाद अब यह फैसला लिया गया है। बिहार विधानसभा सुरक्षा प्रहरी (मार्शल) भर्ती परीक्षा का आयोजन 10 सितंबर को किया गया था. इसमें 27 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इसके बाद इसी साल 19 से 22 जनवरी तक शारीरिक दक्षता व जांच परीक्षा भी आयोजित की गई थी. जिसके बाद अभ्यर्थी फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे।

बिहार विधानसभा सचिवालय को परीक्षा देने में पारदर्शिता की कमी की शिकायत मिली थी. इस संबंध में सचिवालय को प्रतिवेदन भी प्राप्त हुआ था. जिसके बाद सुरक्षा प्रहरी भर्ती परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया. बिहार विधानसभा सचिवालय के उपसचिव राम कुमार यादव की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि प्राप्त रिपोर्ट्स पर विचार करने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई है. इसके डिटेल्स बाद में बिहार विधानसभा की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...