पटना: बिहार में आये दिन निगरानी की टीम घूसखोरों को रंगेहाथ पकड़ती है, इसके बावजूद लोगों में न डर है ना शर्म. रिश्वतखोरों को यह भी पता है कि पकड़े जाने के बाद नौकरी पर आफत आ जायेगी, इसके बावजूद आये दिन रिश्वतखोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. इसके बावजूद लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आते हैं। ताजा मामला बिहार के नालंदा जिले के हिलसा का है।

19 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा

मामला बिहार के नालंदा जिले के हिलसा का है जहां प्रखंड कार्यालय में तैनात डाटा एंट्री ऑपरेटर कुंदन कुमार को निगरानी की टीम ने 19 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है. कुंदन को गिरफ्तार कर निगरानी की टीम पटना लेकर रवाना हुई है. बताया जाता है कि हिलसा के दाहाविगहा निवासी जितेन्द्र वर्मा के बेटे उमेश प्रसाद ने 20 फरवरी को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में यह शिकायत की थी कि डाटा एंट्री ऑपरेटर कुंदन कुमार दो जमीन का छूटा हुआ, जमाबंदी चढ़ाने के लिए 20 हजार रुपये बतौर रिश्वत मांग रहे हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...