नयी दिल्ली। झारखंड के अर्जुन मुंडा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री चुनेंगे। केंद्रीय नेतृत्व ने अर्जुन मुंडा को छत्तीसगढ़ के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। अर्जुन मुंडा आज देर शाम रायपुर पहुंचेंगे और विधायक दल की बैठक लेंगे। विधायक दल की बैठक लेकर वो अपनी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को देंगे, जिसके बाद मुख्यमंत्री के नामों का ऐलान होगा। हालांकि ऐसा भी हो सकता है कि केंद्रीय नेतृत्व से नाम लेकर भी वो छत्तीसगढ़ आयेंगे और फिर रायपुर में छत्तीसगढ़ बीजेपी विधायक की दल की बैठक के बाद उन नामों का ऐलान कर दिया जायेगा।

छत्तीसगढ़ के लिए अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम को चुना गया है. ये पर्यवेक्षक विधायक दल की बैठक में विधायकों की राय लेंगे. बीजेपी आलाकमान की मुहर के बाद रविवार तक नामों का ऐलान हो सकता है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय को राजस्थान का पर्यवेक्षक बनाया गया है, वहीं, हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर, के लक्ष्मण, आशा लकड़ा को मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है।

बीजेपी ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी बिना सीएम चेहरे के चुनाव लड़ा था. पार्टी ने पीएम मोदी के चेहरे और सामूहिक नेतृत्व के दम पर तीनों राज्यों में जीत हासिल की. ऐसे में बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री चेहरे का चुनाव करना है. बीजेपी आलाकमान न सिर्फ इन चेहरों के दम पर 2024 लोकसभा चुनाव के लिए सभी समीकरण साधने की कोशिश में है, बल्कि स्थानीय बगावत को भी रोकना चाहता है।

अर्जुन मुंडा का केंद्र में बढ़ा कद
कल ही अर्जुन मुंडा को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए केद्रीय कृषि मंत्री बनाया गया था। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के इस्तीफे के बाद मोदी मंत्रिमंडल में अर्जुन मुंडा को ये अहम जिम्मेदारी मिली थी। अर्जुन मुंडा को अब छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री चुनने का जिम्मा दिया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...