ब्रेकिंग: एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को महिला सिपाही ने मारा थप्पड़, सुरक्षाकर्मियों ने महिला जवान को लिया हिरासत में, मचा हड़कंप
breaking: Airport par kangana ranaut ko cisf ki mahila sipahi ne maara thappad, surakshaakarmiyon ne mahila javaan ko liya hiraasat mein, macha hadakamp
Kangana Ranut : बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की महिला गार्ड ने थप्पड़ मारा है। कंगना द्वारा किसान आंदोलन में महिला किसानों को लेकर एक बयान दिया गया था.
इसी से आहत होकर सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मारा है. कुलविंदर को कमांडेंट के कमरे में बैठाया गया है।
मंडी से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कंगना रनौत आज दिल्ली के लिए रवाना हो रही थी। बताया जा रहा है कि कंगना द्वारा किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान से कुलविंदर कौर आहत थी इसीलिए उसने बीजेपी सांसद को थप्पड़ मारा है। एक्ट्रेस ने आरोप लगाते हुए सख्त एक्शन लेने की मांग की हैं।
बता दें कि अभी कमांडेंट के कमरे में ही कुलविंदर कौर को बिठाया हुआ है। इसी दौरान चंडीगढ़ एयरपोर्ट से थप्पड़ मारने की खबर आई है। कंगना ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करते हुए बताया था कि वो संसद जा रही हैं। उन्होंने अपनी तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है।