Breaking: एयर फोर्स का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 2 पायलटों की मौत, देखें हादसे का खौफनाक Video
हैदराबाद: IAF का पिलाटस ट्रेनर विमान तेलंगाना के डुंडीगल में दुर्घटनाग्रस्त हा गया है। जानकारी सामने आ रही है कि इस घटना में दोनों पायलटों की मौत हो गई है। हादसे का खौफनाक मंजर भी सामने आया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घटना पर दुख जताया। उधर, वायुसेना ने मामले में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए हैं।
यहां देखें Video ?
सोमवार सुबह भारतीय वायुसेना ने पुष्टि की कि हैदराबाद में दर्दनाक हादसा हुआ है। तेलंगाना के डुंडीगल में पिलाटस प्रशिक्षण के दौरान एक ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त गया। इस हादसे में पहले विमान में सवार दोनों पायलटों की मौत की खबर सामने आ रही है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। दुर्घटना का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है।