Breaking : झारखंड के 9 विधायकों का गिर सकता है विकेट, देखें पूरी लिस्ट..

रांची । झारखंड में पिछले कुछ समय से सियासी तपिश बढ़ी हुई है। यह स्थिति कब सामान्य होगी, कह पाना मुश्किल है। जैसी स्थितियां नजर आ रही हैं, उससे लगता है कि साल 2023 में 8 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हो सकते हैं। दरअसल जो मौजूदा परिस्थितियों दिख रही है, उसके अनुसार झामुमो, कांग्रेस, बीजेपी के 8 विधायकों का विकेट कभी भी गिर सकता है। ऐसी स्थिति में उन रिक्त सीटों के लिए अगले 6 महीने में उपचुनाव करना जरूरी होगा।

सीएम से लेकर मंत्रियों तक है खतरा

फिलहाल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सदस्यता को लेकर पूरे झारखंड में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है। इन पर आरोप है कि खान विभाग का मंत्री होते हुए अपने नाम से रांची के अनगड़ा में पत्थर खनन लीज ले लिया था। भाजपा के आरोप के बाद चुनाव आयोग ने आरोपी सुनवाई पूरी कर ली। आयोग ने अपना मंतव्य राज्यपाल को भेज दिया है। सबकी निगाहें राजभवन पर टिकी हुई है।

विभिन्न पार्टियों के यह विधायक हैं रडार पर

हेमंत सोरेन ( झामुमो) – खनन लीज आवंटन मामला

बसंत सोरेन ( झामुमो) – खनन कंपनी में पार्टनरशिप का आरोप

बाबूलाल मरांडी (भाजपा) – दलबदल मामला

समरी लाल (भाजपा ) – फर्जी प्रमाण पत्र पर चुनाव जीतना

प्रदीप यादव (कांग्रेस) – दलबदल मामला

मिथिलेश ठाकुर (झामुमो) – कंपनी में पद पाने का आरोप

इरफान अंसारी (कांग्रेस) – कैश कांड का आरोप

राजेश कच्छप (कांग्रेस) – कैश कांड का आरोप

विक्सल कोंगाड़ी (कांग्रेस) – कैश कांड में संलिप्तता

Related Articles