ब्रेकिंग: भीषण सड़क हादसे में 22 लोगों की गई जान, दो यात्री बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, कहीं बस में लगी आग, तो कही टायर ब्लास्ट

Big Accident News: भीषण सड़क हादसे में 22 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। 22 लोगों की मौत दो अलग अलग हादसों में हुई है। जानकारी के मुताबिक कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में 12 से ज्यादा लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।

हिरियूर तालुका के गोललड्डू इलाके में स्लीपर बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसके बाद बस में भीषण आग लग गई। टक्कर के बाद बस में सवार यात्री अंदर ही फंस गए, जिसकी वजह से लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बस बेंगलुरु से गोकर्ण जा रही थी, तभी रास्ते में ट्रक से उसकी टक्कर हो गई।

घटना में ट्रक ड्राइवर की भी मौके पर ही मौत हो गई। बस में ड्राइवर और कंडक्टर सहित कुल 32 लोग सवार थे। टक्कर के बाद आग तेजी से फैलने के कारण कई यात्री बस के अंदर ही फंस गए। जिन्हें बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। कई घायलों का अभी भी इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।

Video देखने के लिए यहां क्लिक करें…👇👇👇

https://x.com/i/status/2004003379614507045

वहीं तमिलनाडु में भी एक भीषण हादसा हुआ है। यात्री बस ने दो कार को कुचल दिया, जिसकी वजह से नौ लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक तिरुचिरापल्ली से चेन्नई जा रही बस का स्टेट हाईवे पर टायर फट गया। जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ती हुई दूसरे लेन में चल रही दो कारों को कुचल दिया। दोनों कार बस के नीचे फंसकर पूरी तरह चकनाचूर हो गई। घटना में 9 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलती ही तिताकुड़ी और रामनाथन पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से फंसे लोगों को बाहर निकाला। मृतकों में दोनों कारों में सवार सात लोगों की मौत मौके पर हो गई, जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। पुलिस के मुताबिक मृतकों में पांच पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं।

चार घायलों का इलाज चल रहा है, इनमें दो बच्चे भी शामिल है। घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने भी शोक जताया है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस हादसे पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिवार को तीन लाख रुपए देने का ऐलान किया है, वहीं घायलों को एक ₹100000 की आर्थिक मदद दी जाएगी।

Related Articles