अभ्यर्थियों के आंदोलन के बीच 4 जनवरी को ली जाएगी BPSC की पुनर्परीक्षा ,आयोग की तैयारी पूरी

बीपीएससी अभ्यर्थियों के विरोध के बीच बीपीएससी 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) पुनर्परीक्षा शनिवार चार जनवरी को कराने की तैयारी पूरी कर ली गयी. पटना जिला में 22 विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा होगी. कदाचार मुक्त परीक्षा की तैयारी को लेकर डीएम और एसपी ने बैठक की. निर्देश दिया गया है कि परीक्षा केन्द्र परिसर में किसी भी हालत में भीड़ या असामाजिक तत्व न जुटे. कदाचार की कोशिश करते पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

परीक्षा को लेकर समहरणालय में हुई बैठक

नया समाहरणालय भवन स्थित सभाकक्ष में गुरुवार को आयोजित ब्रीफिंग में केन्द्राधीक्षकों, दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं अन्य पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम, 1981 लागू है. यदि कोई उम्मीदवार इस उपबंध का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार उसके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

क्यों कराई जा रही है पुनर्परीक्षा 

बता दें बीते 13 दिसंबर को बीपीएससी पीटीकी परीक्षा हुई थी. पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर कुछ समस्याएं हुईं. प्रश्न पत्र मिलने में देरी हुई, इसे लेकर सेंटर पर हंगामा हो गया. इस सेंटर पर करीब 12 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी. हंगामे के चलते बीपीएससी ने बापू परीक्षा केंद्र पर हुई परीक्षा को रद्द कर 4 जनवरी 2025 को फिर से परीक्षा कराने का फैसला किया. बीपीएससी अभ्यर्थियों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है

बड़ी खबर! Motorola Edge 50 Ultra जल्द भारतीय बाजार में देगा दस्तक, जाने खासियत

Related Articles

close