Bollywood Disaster Alert:ये है बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म: 60 करोड़ का बजट, सिर्फ 60 हजार की कमाई!

बॉलीवुड की सबसे बड़ी तबाही! 60 करोड़ की फिल्म की कमाई सिर्फ 60 हजार, टिकट बिके गिने-चुने..."

Bollywood Disaster Alert:बॉलीवुड में बड़े-बड़े नाम और भारी भरकम बजट भी कभी-कभी फिल्म को डूबने से नहीं बचा पाते। ऐसे ही एक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया — लेकिन बुरी तरह फ्लॉप होने के लिए!

हम बात कर रहे हैं ‘द लेडी किलर’ की, जो ₹45 करोड़ के बजट में बनाई गई थी लेकिन इसके बदले कमाई हुई सिर्फ ₹60,000!
जी हां, सुनकर भले ही यकीन न हो, लेकिन यह फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्मों में गिनी जा रही है।

 कौन थे फिल्म के स्टार्स?

फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर ने। अर्जुन कपूर बॉलीवुड के बड़े प्रोड्यूसर बोनी कपूर के बेटे हैं। हालांकि स्टारकास्ट बड़ी थी, लेकिन कहानी इतनी कमजोर थी कि दर्शक थिएटर तक पहुंचे ही नहीं।

Bollywood Disaster Alert: फ्लॉप की ये हैं बड़ी वजहें:

  • फिल्म का क्लाइमेक्स ही शूट नहीं हो पाया और उसे अधूरी हालत में रिलीज कर दिया गया।

  • पहले दिन सिर्फ 293 टिकट ही बिके

  • कुल शो थे सिर्फ 12, यानी फिल्म को गंभीरता से रिलीज ही नहीं किया गया।

  • पहले दिन की कमाई रही सिर्फ ₹38,000

  • पूरी फिल्म की टोटल कमाई ₹60,000 के करीब रही — यानी 0.0001% रिटर्न

 क्या कहते हैं जानकार?

सिनेमा एक्सपर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म अपने बजट और प्रदर्शन के मामले में बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी फ्लॉप मानी जा रही है। लोगों ने न तो कहानी को सराहा और न ही एक्टिंग को।

Bollywood Disaster Alert:इतना नुकसान?

फिल्म के प्रोड्यूसर इतने कर्ज में डूब गए कि फिल्म के प्रमोशन और थिएटर रिलीज पर भी खर्च नहीं कर पाए। अब इसकी उम्मीद सिर्फ ओटीटी रिलीज पर टिकी थी, लेकिन वहां भी कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला।

Related Articles