बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी, बॉलीवुड में भय का माहौल..

मुंबई । हिंदी सिनेमा जगत के बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को धमकी मिलने की खबर आग की तरह आम लोगों तक पहुंचने पर पुलिस भी परेशान है। सलमान की जान पर मंडराता खतरा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से सलमान खान को धमकी भरा ई-मेल आया है. सलमान के मैनेजर प्रशांत गुंजलकर को किसी रोहित गर्ग के मेल से यह धमकी दिया गया है. जिसमें एक्टर से बात करने की बात कही गयी है. धमकी भरा ई-मेल आने के बाद सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. साथ ही सलमान खान के मैनेजर ने मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में लॉरेंस बिश्नोई. गोल्डी बराड़ और रोहित गर्ग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

2019 में भी मिली है धमकी

2019 में विश्नोई गैंग के करीबी ने धमकी दी थी।उस वक्त हथियार का रेंज कम होने की वजह से हमले का प्लान टाल दिया गया था. बताया गया था कि जब नेहरा को गिरफ्तार किया गया था. तब वो बड़े हथियार लेने के लिए वापस हरियाणा लौटा था. दूसरी बार बिश्नोई गैंग के शूटर कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ के कहने पर सलमान खान पर हमला करने मुंबई गये थे. शूटर्स ने मुंबई में कमरा तक किराये पर लिया था. सलमान खान के फार्म हाउस की पूरी रेकी की गयी थी. फार्म हाउस के गार्ड से शूटर ने दोस्ती भी कर ली थी. सलमान के हर मूवमेंट की रेकी की गयी. लेकिन सलमान खान के साथ भारी सुरक्षा होने की वजह से प्लान फेल हो गया था.

क्या लिखा हैं धमकी भरे ई मेल में

सलमान को भेजे गये ई-मेल में लिखा है कि गोल्डी बरार को तेरे बॉस यानी सलमान खान से बात करनी है. इंटरव्यू देख लिया होगा उसने शायद, नहीं देखा हो तो बोल दियो देख लेना. मैटर क्लोस करना है तो बात करवा दो. फेस टू फेस करना हो तो वो भी बता दो. अभी टाइम रहते इंफॉर्म कर दिया है. अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा…बता दें कि जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने हाल ही में एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया था. इंटरव्यू में लॉरेंस ने काले हिरण वाले मामले को लेकर कहा था कि उसके एरिया में जीव हत्या नहीं होती, वहां हेर पेड़ भी नहीं काटे जाते, और सलमान ने वहां शिकार किया. जहां बिश्नोई लोगों की तादाद ज्यादा थी. लॉरेंस ने सलमान के लिए कहा था कि वो आकर माफी मांगे. अगर सलमान ऐसा नहीं करते थे तो उनका अहंकार तोड़ दिया जायेगा.

एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आने वाली अफोर्डेबल कार, केवल 8.38 लाख रुपये में 6 एयरबैग वाली गाड़ी को आप बना सकते है अपना

Related Articles

close