बोकारो: BSL के जीएम रेप के आरोप में गिरफ्तार, मेडिकल जांच के बाद पुलिस टीम ले गयी छत्तीसगढ़, महिला ने रेप व अनेचुरल सेक्स का आरोप

बोकारो। SAIL के जीएम को रेप के मामले में गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारी झारखंड के बोकारो से हुई है। दरअसल सेल के जीएम के खिलाफ छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मामला दर्ज किया गया था। अब छत्तीसगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीएसएल के एक वरिष्ठ अधिकारी को दुष्कर्म और अप्राकृतिक यौनाचार के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार किया है।
आरोपी अधिकारी को छत्तीसगढ़ पुलिस अपने साथ लेकर रवाना हो गई। आरोपी की पहचान सेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) के जनरल मैनेजर (कॉरपोरेट कम्युनिकेशन एंड सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी – CC&SR) कौस्तुभ बसु के रूप में हुई है। कौस्तुभ बसु पर छत्तीसगढ़ के भिलाई की रहने वाली एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए थे।
महिला ने दुर्ग जिले में दर्ज कराई गई शिकायत में दुष्कर्म और अप्राकृतिक यौनाचार का आरोप लगाया है। इसी शिकायत के आधार पर दुर्ग पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के दौरान पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने बोकारो पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी कौस्तुभ बसु बोकारो के सेक्टर-5 स्थित आवास में रहते हैं।
छत्तीसगढ़ में वर्ष 2025 का मामला क्रमांक 55/25 दर्ज है, जिसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और 377 के तहत आरोप लगाए गए हैं। इन धाराओं के तहत गंभीर आपराधिक अपराध की श्रेणी में कार्रवाई की जाती है।गिरफ्तारी के बाद कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस आरोपी को पहले बोकारो सदर अस्पताल लेकर गई, जहां उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया।
मेडिकल जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने उन्हें अपने साथ भिलाई रवाना कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को छत्तीसगढ़ में ही संबंधित न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां से आगे की न्यायिक प्रक्रिया तय होगी।बताया जा रहा है कि कौस्तुभ बसु पहले भी भिलाई स्टील प्लांट में कार्यरत रह चुके हैं और वर्तमान में बोकारो स्टील प्लांट में एक महत्वपूर्ण पद पर तैनात थे। उनकी गिरफ्तारी के बाद बीएसएल और सेल के अधिकारियों के बीच भी चर्चा का माहौल है। हालांकि, इस मामले में कंपनी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
छत्तीसगढ़ पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और फिलहाल विस्तृत जानकारी साझा करने से बच रही है। पुलिस का कहना है कि जांच संवेदनशील है और कानूनी प्रक्रिया के तहत सभी पहलुओं की गहराई से पड़ताल की जा रही है। जरूरत पड़ने पर आरोपी से पूछताछ के दौरान और भी अहम तथ्य सामने आ सकते हैं।


















