बोकारो के बारी कोऑपरेटिव स्थित पुल के समीप चली गोली, पुलिस कर रही है छानबीन

चंद्र प्रकाश, बोकारो

बोकारो। शुक्रवार देर शाम लगभग 9:00 बजे के करीब बोकारो के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र अंतर्गत बारी कॉपरेटिव के पुल के समीप अपराधियों ने तीन राउंड गोली फायरिंग की गोली पुल के ही समीप चंपा मेडिकल स्टोर के नजदीक पड़ी कंक्रीट में इस्तेमाल होने वाले चिप्स में चलाई है।

Baite – दुलड़ चौड़े, सेक्टर 12 थाना प्रभारी

बोकारो के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र अंतर्गत बारी कोऑपरेटिव पुल के पास हुई फायरिंग

तीन राउंड चली गोली चली मौके पर सेक्टर 12 थाना पुलिस मौजूद हैं।

मौके से एक खोखा बरामद हुई है।पुलिस कर रही है छानबीन ।

घटना के बाद सूचना मिलने पर सेक्टर 12 थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया जहां से पुलिस के हाथ एक खोखा बरामद हुई थाना प्रभारी दुलड़ चौडे ने बताया कि अगल-बगल के स्थानीय लोगों से पूछताछ पर पता चला कि दो-तीन लोगों के बीच विवाद हुई थी जिसके बाद यह गोली की घटना घटी है जिसमें गोली चलाने वाले में एक अपराधी शाहनवाज का नाम सामने आ रहा है गोली किस कारण से चली किसके किसके बीच विवाद हुई पुलिस इसका पता लगा रही है साथ ही अन्य खोखे की भी तलाश जारी है।

Related Articles