राजस्थान में ऐसा मंजर की..हादसे में 18 की गई….
भारतमाला एक्सप्रेसवे पर टूरिस्ट बस ट्रेलर से टकराई — श्रद्धालुओं की लौटती यात्रा मातम में बदली, CM भजनलाल ने जताया गहरा शोक

जोधपुर (राजस्थान): फलोदी के मतोड़ा इलाके से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। देर रात भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर एक टूरिस्ट बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से भीषण टकरा गई, जिसमें कई गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूत्रों के अनुसार, मृतक और घायल बीकानेर के कोलायत दर्शन कर सूरसागर लौट रहे श्रद्धालु थे। जैसे ही उनकी टेंपो ट्रैवलर मतोड़ा इलाके से गुज़री, सामने खड़े ट्रेलर से जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी भीषण कि बस के परखच्चे उड़ गए
हादसे की भयावहता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि बस पूरी तरह से पिचक गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। राहत और बचाव कार्य शुरू करते हुए घायलों को फलोदी अस्पताल और जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल भेजा गया।
थानाधिकारी अमानाराम ने बताया कि अब तक 18 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
सीएम भजनलाल और डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने जताया शोक
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा —
“फलोदी के मतोड़ा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है।
जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि सभी घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाए।
प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले।”
वहीं, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भी लिखा —
“यह घटना अत्यंत हृदयविदारक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें और शोकाकुल परिजनों को यह असहनीय दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।”
लोगों की आंखों में अब भी बसे हैं भयावह पल
हादसे के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बड़ी घटना थी। स्थानीय प्रशासन ने एक्सप्रेस-वे पर भारी वाहनों की आवाजाही अस्थायी रूप से रोक दी है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।








