पटना दानापुर शाहपुर थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात यात्रियों से भरी नाव गंगा नदी में पलट गई।इस नाम में करीब 50 लोग सवार थे। पुलिस के मुताबिक अब तक 10 लोग लापता है। इनके बारे में पता किया जा रहा है। वहीं सूत्रों के मुताबिक करीब एक दर्जन लोगों के बारे में पता नहीं चल पा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और लोगों की तलाश जारी कर दी है

मवेशियों के लिए चारा लाने गंगा पार गए थे ग्रामीण

गंगा नदी में नाव डूबने की घटना को जानकारी मिलने के बाद मनेर और शाहपुर थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और डूबे लोगों की तलाश शुरू की। कुछ लोग नदी से बाहर आए हैं। उनकी निशानदेही पर लोगों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि गंगा पार कर शाहपुर थाना इलाके के दाउदपुर के रहने वाले लोग अपने मवेशियों का चारा लाने के लिए रोज गंगा पार जाते हैं और आज भी चारा लाने के लिए गए थे। लेकिन लौटते वक्त नाव गंगा के मुख्यधारा में पड़ गई और पलट गई।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...