जमीन विवाद पर चाचा-भतीजे में खूनी संघर्ष…भतीजे ने चाचा को मारी गोली, इलाके में सनसनी

Bloody conflict between uncle and nephew over land dispute... nephew shot uncle, sensation in the area

बिहार की राजधानी पटना के अथमलगोला थाना क्षेत्र के चंदा गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सिर्फ एक इंच ज़मीन के विवाद में एक भतीजे ने अपने चाचा को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम जितेंद्र यादव है।

मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र यादव विवादित जमीन पर घर निर्माण करवा रहे थे। तभी उनके भतीजे और अन्य रिश्तेदारों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। कहासुनी बढ़ी और गुस्से में आकर भतीजे ने गोली चला दी। मृतक के बेटे ने कहा कि पिताजी घर बना रहे थे, चचेरे भाई और चाचा कहते थे कि नहीं बनाने देंगे… और फिर गोली मार दी।

गांव के लोगों ने बताया कि यह झगड़ा काफी समय से चल रहा था, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि एक इंच ज़मीन की लड़ाई इस कदर खूनी रूप ले लेगी। स्थानीय निवासी संजय यादव ने इसे दुखद और हैरान कर देने वाला बताया। घटना की जानकारी मिलते ही अथमलगोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीपीओ (बाढ़-2) अभिषेक सिंह ने बताया कि घायल को बख्तियारपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है। एसडीपीओ अभिषेक सिंह ने बताया कि यह हमला सुनियोजित प्रतीत होता है, और इस मामले में शामिल बाकी लोगों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।

Related Articles