झारखंड: प्रेम त्रिकोण का खूनी अंजाम, दो प्रेमी में हुई लड़ाई, तो प्रेमिका को मार दिया चाकू, एक प्रेमी भी हुआ घायल
Jharkhand: A love triangle has a bloody outcome. Two lovers fight, one stabs the other and the other is also injured.

धनबाद। प्रेम त्रिकोण का खूनी अंजाम हुआहै। दो प्रेमी के चक्कर में एक युवती की जान पर बन आयी, जबकि एक युवक भी घायल हो गया। घटना धनबाद के लोदना ओपी क्षेत्र का है, जहां प्रेम संबंधों को लेकर उपजा विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया।
दो दोस्तों के बीच युवती को लेकर हुई कहासुनी में एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है, जबकि दूसरा युवक भी चोटिल हुआ है।
युवती की हालत गंभीर है और जिंदगी-मौत के बीच संघर्ष कर रही है, जबकि उसे बचाने आए दूसरे युवक को भी चोटें आई हैं। युवती का प्रेम संबंध दो युवकों से था, जो आपस में गहरे दोस्त बताए जाते हैं।
शुरुआत में यह मामला सामान्य था, लेकिन जब पहले युवक को यह पता चला कि उसका दोस्त भी उसी युवती से संबंध में है, तो दोनों के बीच तनाव बढ़ता चला गया। दोस्ती में दरार पड़ गई और आपसी विश्वास टूटने लगा।
इसी विवाद को सुलझाने के लिए दोनों युवकों ने युवती को बातचीत के लिए बुलाया।बातचीत की शुरुआत सामान्य रही, लेकिन जैसे-जैसे प्रेम संबंधों की बात आगे बढ़ी, माहौल गरमाने लगा।
आरोप-प्रत्यारोप के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि पहले युवक ने अपना आपा खो दिया। गुस्से में आकर उसने अचानक चाकू निकाल लिया और युवती के पेट पर वार कर दिया। अचानक हुए इस हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
युवती पर हमला होते देख दूसरा युवक उसे बचाने के लिए आगे आया, लेकिन वह भी आरोपी के गुस्से का शिकार हो गया और घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए। परिजन गंभीर रूप से घायल युवती को लेकर तुरंत लोदना ओपी पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।
युवती की हालत गंभीर देख पुलिस ने बिना देर किए उसे झरिया स्थित एक निजी नर्सिंग होम भेजा। वहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया। फिलहाल युवती का इलाज धनबाद में जारी है और डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
इस मामले में लोदना ओपी प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से औपचारिक लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन पुलिस अपने स्तर से मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुटी हुई है। पुलिस घटनास्थल, चाकू और अन्य साक्ष्यों को लेकर भी जानकारी जुटा रही है।









