भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल से एक दिल दहलाने वाली खबर आयी है। एक सब इंस्पेक्टर ने पहले तो पत्नी और बच्चे की हत्या की और फिर खुद भी ट्रेन से कटकर जान दे दी। भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र के सब इंस्पेक्टर की पत्नी और बेटी की हत्या करने और फिर ट्रेन से कटकर खुदकुशी की घटना के बाद इलाके में हड़कंप है। आज दोपहर भोपाल के मिसरोद इलाके में पुलिस मुख्यालय के एसबी शाखा में पदस्थ सब इंस्पेक्टर सुरेश खांगडे का शव ट्रैप पर मिली है। सुरेश की पत्नी कृष्णा, दो साल के बेटे युवांग के शव ललिता नगर कोलार में घर पर मिले। मां-बेटे के गले में धारदार हथियार के निशान हैं। जीआरपी प्रारंभिक जांच में हत्या के बाद सुसाइड मान रही है। सुरेश 2017 बैच के सब इंस्पेक्टर थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।घटना का पता शनिवार दोपहर चला। पत्नी और बेटी की हत्या कर खुदकुशी करने वाला उप निरीक्षक पुलिस की विशेष शाखा (एसबी ब्रांच) में पदस्थ था।

पुलिस मामले की छान – बीन में जुट गई है। किन वजह से उसने हत्या की और उसके बाद खुद आत्मा हत्या कर ली इन वजहों का अभी पता नहीं चल पा रहा है । लेकिन शुरुआत में जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि चरित्र शंका के चलते पत्नी सहित बच्ची को उतारा मौत के घाट उतारा है।

मिसरोद और कोलार थाना पुलिस मामले की संयुक्त रूप से जांच कर रही है। कोलार थाना पुलिस के अनुसार, उप निरीक्षक सुरेश तायड़े एसबी शाखा में पदस्थ था और ललिता नगर में रहता था। उसने शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी देर रात अपनी पत्नी और मासूम बेटी की हत्या करने के बाद मिसरोद थाना क्षेत्र में जाकर ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। ट्रेन की पटरी पर लाश मिलने के बाद मिसरोद पुलिस ने उसकी शिनाख्ती के प्रयास किए, तब उप निरीक्षक होने का पता चला।

इसके बाद कोलार पुलिस उसके परिजनों को जानकारी देने जब ललिता नगर स्थित घर पहुंची तो उसकी पत्नी और बेटी की गला काटकर हत्या की गई थी। प्रथम दृष्टया एसआई द्वारा पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद खुदकुशी करना सामने आया है। उसके परिजनों और पत्नी के मायके वालों से पुलिस संपर्क कर रही है। पड़ोसियों के साथ रिश्तेदारों और साथी कर्मचारियों से उसके घरेलू कलह और विवाद का कारण पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी कोलार स्थित ललिता नगर उसके निवास पहुंचे हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...