बांग्लादेश में फिर हिँसा:भीड़ ने पहले पीटा फिर जबरन पिलाया …3 हफ्तों में 7वीं हत्या से दहशत…

कट्टरपंथियों की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही, एक के बाद एक हिंदू बन रहे निशाना

बांग्लादेश: बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों की श्रृंखला और भयावह होती जा रही है। 8 जनवरी को मारपीट के बाद जबरन जहर पिलाए जाने से एक और हिंदू युवक की मौत हो गई। इसके साथ ही बीते तीन सप्ताह में हिंदुओं की यह सातवीं हत्या है, जिसने पूरे हिंदू समुदाय को गहरे डर में धकेल दिया है।



बताया जा रहा है कि कट्टरपंथी छात्र नेता उस्मान हादी की मौत के बाद से हालात और ज्यादा बिगड़ गए हैं। लगातार हो रही इन हत्याओं से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

 भीड़ की पिटाई, फिर जहर… अस्पताल में टूटा दम

यह सनसनीखेज घटना 8 जनवरी को सुनामगंज जिले के दिराई उपजिला स्थित भंगदोहोर गांव की है।
यहां रहने वाले हिंदू युवक जॉय महापात्रो को पहले एक उग्र भीड़ ने बेरहमी से पीटा और फिर जबरन जहर पिला दिया गया

गंभीर हालत में परिजन उसे सिलहट MAG उस्मानी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिजनों का आरोप है कि मारपीट के बाद अमीरुल इस्लाम नामक एक स्थानीय मुस्लिम युवक ने जॉय महापात्रो को जहर पिलाया।

 3 हफ्ते, 7 हत्याएं… हिंदुओं में दहशत

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले अब अलग-अलग घटनाएं नहीं, बल्कि एक खौफनाक सिलसिला बन चुके हैं। बीते तीन हफ्तों में जिन हिंदुओं की हत्या हुई, उनमें शामिल हैं—

  • 18 दिसंबर: मैमनसिंह में दीपू चंद्र दास (25)

  • 24 दिसंबर: हुसैनडांगा में अमृत मंडल (29)

  • 30 दिसंबर: मैमनसिंह में शॉटगन से बजेंद्र बिस्वास (42)

  • 31 दिसंबर: शरियतपुर जिले में खोकन दास (50)

  • 5 जनवरी: मनीरामपुर उपजिला में राणा प्रताप (45)

  • 6 जनवरी: भीड़ द्वारा शरत चक्रवर्ती मणि उर्फ मोनी चक्रवर्ती की हत्या

  • 8 जनवरी: जॉय महापात्रो को पीटकर जहर पिलाया गया

 अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय में खौफ

लगातार हो रही इन हत्याओं से बांग्लादेश का हिंदू समुदाय दहशत में जीने को मजबूर है। लोगों का आरोप है कि हमलावर बेखौफ हैं और कानून का डर खत्म होता जा रहा है।

 सवाल बड़ा है—क्या बांग्लादेश में हिंदुओं की जान अब महफूज नहीं?
हर नई हत्या के साथ यह डर और गहराता जा रहा है…

Related Articles

close