BJP ने जारी की उपचुनावों की पहली लिस्ट….कई राज्यों में उम्मीदवार तय…जानिए किन चेहरों पर दांव खेला गया…

जम्मू-कश्मीर से झारखंड तक — एक साथ चार राज्यों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा, पार्टी ने दिखाई रणनीतिक बढ़त
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर 2025 — भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी विधानसभा उपचुनाव 2025 के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने चार राज्यों — जम्मू-कश्मीर, झारखंड, ओडिशा और तेलंगाना — के लिए प्रत्याशियों के नामों को मंजूरी दी है।
बीजेपी मुख्यालय, 6ए दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने यह सूची सार्वजनिक की।
घोषित उम्मीदवारों की सूची —
जम्मू और कश्मीर
बडगाम (Budgam) — श्री आगा सैयद मोहसिन
नगरोटा (Nagrota) — सुश्री देवयानी राणा
झारखंड
घाटशिला (अजजा) Ghatsila (ST) — श्री बाबूलाल सोरेन
ओडिशा
नुआपाड़ा (Nuapada) — श्री जय ढोलकिया
तेलंगाना
जुबली हिल्स (Jubilee Hills) — श्री लंकाला दीपक रेड्डी
रणनीति और संकेत
बीजेपी के इस कदम को चुनावी तैयारी की शुरुआत का संकेत माना जा रहा है। पार्टी ने हर राज्य में स्थानीय प्रभावशाली चेहरों को मौका देकर क्षेत्रीय समीकरणों को साधने की कोशिश की है।

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह सूची बताती है कि भाजपा आगामी विधानसभा चुनावों में नए और संतुलित चेहरों के साथ मैदान में उतरना चाहती है।
🗣️ आधिकारिक बयान
पार्टी की ओर से कहा गया है कि —
“भारतीय जनता पार्टी जनता के विश्वास और विकास के एजेंडे पर काम कर रही है। ये उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्रों में संगठन को और मजबूत करेंगे।”









