झारखंड : नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा की तैयारियां शुरू

झारखंड में नगर निकाय चुनाव की सुगबुगाबट तेज होती दिख रही है. राजनीतिक दलों की ओर से इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है.
लोकसभा और विधानसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भाजपा के लिए शहरी नगर निकाय क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखना चुनौती जैसा है. यही कारण है कि भाजपा ने चुनाव की घोषणा से पूर्व अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.
भाजपा प्रवक्ता ने क्या कहा?
इसे लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि निकाय चुनाव हमलोगों के लिए चुनौती भरा है. विधानसभा चुनाव में 21 सीटें मिलना हमारे लिए निराशाजन जरूर है.
मगर इससे निकलना भी जरूरी है. पार्टी के कार्यकर्ता पूरे तन मन से इस चुनाव में लगेंगे. चाहे दलीय आधार पर हो या गैरदलीय पर निकाय चुनाव होगा. पार्टी पूरी तरह से तैयार है.
इसके अलावे उन्होंने ट्रिपल टेस्ट पर सवाल करते हुए कहा कि जिस तरह से सर्वे चल रहा है. उस पर सवाल उठ रहे हैं. टेलिफोनिक सर्वे कर ओबीसी ट्रिपल टेस्ट की खानापूर्ति की जा रही है, जबकि उनका शैक्षणिक आर्थिक और सामाजिक सर्वेक्षण करना है. उन्होंने कहा कि ऐसे में आयोग के पास लगातार शिकायत आ रही है और सरकार को चाहिए कि इसे गंभीरता से लेकर तय मानक के अनुसार सर्वे होना चाहिए.
शहरी क्षेत्रों में BJP की पकड़ मजबूत!
बता दें कि शहरी निकाय क्षेत्र में बीजेपी की मजबूती पकड़ माना जाता है. पीछले चुनाव में बीजेपी समर्थक राज्य के प्रमुख शहर रांची, बोकारो, जमशेदपुर, धनबाद, हजारीबाग, चाईबासा जैसे नगर निकाय क्षेत्र के प्रमुख पदों पर जगह बनाने में सफल रहे थे.
इन सभी जगहों पर एक बार फिर मेयर, डिप्टी मेयर, नगर परिषद अध्यक्ष जैसे पदों को फिर से कब्जा करना भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ है.