जयपुर । IAS परी विश्नोई भाजपा विधायक भव्य विश्नोई की दुल्हनिया बनने वाली है। दोनों ने 2 मई 2023 को राजस्थाईन के बीकानेर के नोखा स्थित बिश्नो ई समाज के मंदिर मुक्ति धाम मुकाम में परिजनों की मौजदूगी में सगाई की रस्में निभाई हैं। हरियाणा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई से सगाई कर ली हैं। इसके बाद से परी और उनके मंगेतर भव्य विश्नोई की सगाई की खूब वायरल हो रहे हैं। भव्य विश्नोई हरियाणा की आदमपुर सीट से बीजेपी के विधायक हैं।

सगाई में कुलदीप बिश्नोई के बड़े भाई पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन बिश्नोई, फतेहाबाद विधायक दूड़ाराम बिश्नोई भी शामिल हुए.सगाई में बिश्नोई परिवार की महिलाओं ने नई बहू परी बिश्नोई के साथ ढोल की थाप पर डांस किया. इस दौरान दोनों परिवार साथ दिखाई दिए. दोनों जल्दन ही विवाह बंधन में बंधने वाले हैं। हर किसी को इस खूबसूरत जोड़ी की शादी का इंतजार है। इस बीच परी बिश्नोहई व भव्यव बिश्नोिई का प्री वेडिंग शूट सामने आया है बल्कि भव्यय ने तो लोगों को शादी में आने का न्योोता भी दे दिया है।

आईएएस भव्या बिश्नो ई ने फोटो के कैप्शहन में लिखा कि ‘आपसे पूछने के लिए इससे अधिक विशेष स्थान के बारे में नहीं सोच सकता था, संभवतः मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न…यह सब कहाँ से शुरू हुआ… और यह हमारे लिए कहाँ से शुरू होता है? इधर, आईएएस परी बिश्नोनई ने भी सगाई के बाद अपने इंस्टापग्राम अकाउंट पर तस्वीतरें शेयर की, जिनमें उनके मंगेतर भव्य बिश्नोाई के माता-पिता सगाई की रस्मेंस निभाते नजर आ रहे हैं। तस्वीमरों पर परी बिश्नो ई को खूब शुभकामनाएं मिल रही हैं।

जानिये कौन है 2020 बैच की IAS परी विश्नोई
2020 में आईएएस बनीं परी विश्नोई है। परी ने अपनी एजुकेशन राजस्थान के अजमेर सिटी से की। यहां सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से उनकी पूरी स्कूली पढ़ाई हुई। इसके बाद ग्रेजुएशन के लिए उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमेन में एडमिशन लिया। ग्रेजुएशन की डिग्री लेने के बाद परी ने MDS यूनिवर्सिटी ( अजमेर) से पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट- ग्रेजुएट की।अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद परी ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट- जूनियर रिसर्च फैलोशिप यानी नेट- जेआरएफ क्लियर किया। इसके बाद आईएएस बनने की तैयारी की। परी विश्नोई ने अपने तीसरे प्रयास में जनरल कैटेगरी में 30वें स्थान हासिल कर मुकाम हासिल किया। उन्हें IAS (CSE 2019) प्राप्त करने में सफलता मिली।महिला IAS अधिकारी परी विश्नोई ने कड़ी मेहनत और अपनी प्रतिभा के दम पर यूपीएससी की परीक्षा पास की। अपना IAS बनने का सपना पूरा किया। एक सामान्य परिवार से आने वाली परी विश्नोई वर्तमान में सिक्किम की राजधानी गंगटोक में SDM के पद पर कार्यरत है।IAS अधिकारी परी बिश्नोई का जन्म राजस्थान के बीकानेर जिले में हुआ। जिले के काकड़ा गांव में जन्मीं परी विश्नोई का फोकस शुरू से ही एजुकेशन पर रहा। लिहाजा आप उन्होंने IAS जैसी कठिन परीक्षा को क्रैक कर बड़ी सफलता हासिल की। परी की मां सुशीला विश्नोई वर्तमान में जीआरपी में एक पुलिस अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। वहीं उनके पिता मनीराम बिश्नोई एक वकील हैं। परी बिश्नोई के दादा गोपीराम बिश्नोई चार बार काकड़ा के गांव के सरपंच रह चुके हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...