BJP लीडर को मारी गोली: सरेआम भाजपा नेता की हत्या से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी,
BJP leader shot: Public murder of BJP leader causes uproar, police engaged in investigation,

BJP Leader Ki Hatya: भाजपा नेता को सरेआम गोली मारी दी गयी। भाजपा नेता पार्टी के कई अहम पदों पर रह चुके हैं। आरोप है कि बाइक सवार बदमाशों ने भाजपा नेता पर गोलियों की कारोबारी के बाद अपराधियों ने पटना में भाजपा नेता को गोलियों से भून दिया। अपराधियों ने भाजपा नेता को चार गोली मारी है। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान पुनपुन प्रखंड के पिपरा थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी सुरेन्द्र केवट के रूप में हुई है। बाइक सवार बदमाशों ने इस घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। परिजनों ने खून से लथपथ सुरेन्द्र को एम्स लेकर गये जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक सुरेंद्र पुनपुन प्रखंड भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं।
बताया जा रहा है कि सुरेंद्र ग्रामीण पशु चिकित्सक और किसान थे। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि सुरेन्द्र केवट शनिवार की रात घर से खाना खाने के बाद गांव से बाहर बिहटा सरमेरा स्टेट हाइवे-78 के किनारे अपने खेत में पटवन कर रहे थे।
इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार बदमाश वहां पहुंचे और सुरेन्द्र केवट को गोलियों से भूनकर फरार हो गए। सुरेंद्र को चार गोली लगी है।घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से पुनपुन की ओर भाग निकले। इधर सूचना पाकर मौके पर पिपरा पुलिस पहुंची।
लेकिन, तब तक ग्रामीण फरार हो चुके थे। वहां पुलिस को पता चला कि सुरेन्द्र केवट को लेकर ग्रामीण पटना एम्स गए हैं। पिपरा थानाध्यक्ष आरके पाल खुद भी वहां गए। लेकिन तब तक सुरेन्द्र की मौत हो चुकी थी।