ब्रेकिंग- गायिका मैथली ठाकुर को भाजपा ने दिया टिकट, जानिये किस सीट से लड़ेगी चुनाव, इस IPS को भी बनाया प्रत्याशी
Breaking: Singer Maithili Thakur has been given a ticket by the BJP. Find out from which seat she will contest the elections. This IPS officer has also been nominated as a candidate.

Maithli Thakur Election Ticket : चर्चित लोक गायिका मैथली ठाकुर चुनाव लड़ेगी। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए प्रत्याशियों की सूची आने का सिलसिला जारी है। सबसे पहले, पहली सूची भारतीय जनता पार्टी ने जारी की थी। अब जदयू की सूची दोपहर में आने के बाद शाम होते-होते भाजपा ने 12 और प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इसमें लोक गायिका मैथिली ठाकुर के अलावा चर्चित आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा का भी नाम है। देखिये किसे कहां से दिया गया है टिकट…