भाजपा प्रत्याशी के काफिले ने चार लोगों को रौंदा, दो लोगों की गयी जान, दो की हालत नाजुक, फार्च्यूनर गाड़ी के भी उड़े परखच्चे
लखनऊ। कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के बेटे और भाजपा प्रत्याशी करण भूषण शरण सिंह (Karan Bhushan Singh) के काफिले ने चार लोगों को कुचल दिया है। काफिले में मौजूद फॉर्च्यूनर गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक सड़क किनारे जा रही एक महिला गंभीर रूप से घायल है। घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। करण भूषण अपने काफिले का साथ हुजूरपुर जा रहे थे। हुजूरपुर जाते समय काफिले में चल रही पुलिस स्कोर्ट लिखी फॉर्च्यूनर गाड़ी ने बहराइच हुजूरपुर मार्ग पर स्थित छतईपूरवा के पास पहुंचते ही ओवरटेक करने की कोशिश की।
इस कारण वह निदुरा गांव से मोटरसाइकिल पर सवार होकर करनैलगंज बाजार आ रहे दो युवकों की बाइक में टक्कर मार दी। इससे 21 वर्षीय रेहान और 20 वर्षीय शहजाद खान की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 60 वर्षीय सीता देवी समेत हो महिलाएं घायल हो गईं। फॉर्च्यूनर गाड़ी के आगे का परख्च्चे उड़ गए और फॉर्च्यूनर गाड़ी में अंदर बैठे लोगों ने एयरबैग खुलने से किसी तरीके से लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। घटना के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया।
दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज करनैलगंज पुलिस द्वारा आगे की जांच शुरू कर दी गई है। घटना के बाद मौके पर जबरदस्त तनाव पैदा हो गया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी, चक्का जाम और युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए न ले जाने की जिद पर अड़े लोगों से पुलिस की तीखी नोंकझोंक हुई।