बिरसा मुंडा के परपोते का निधनः मुख्यमंत्री के निर्देश पर रिम्स में चल रहा था इलाज

Birsa Munda's great grandson passes away: He was undergoing treatment at RIMS, he was seriously injured in a road accident.

रांची: धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के पड़पोते मंगल सिंह मुंडा का गुरुवार रात 12.30 बजे निधन हो गया। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद बीते 3 दिन से उनका रांची के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में उनका इलाज चल रहा था।

सोमवार को सड़क दुर्घटना में मंगल मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गये थे. सिर में चोट लगने के बाद मंगलवार को रिम्स के डॉक्टर उपाध्याय की देखरेख में उनका इलाज रिम्स में चल रहा था, न्यूरो सर्जन डॉक्टर आनंद प्रकाश ने उनका ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के बाद मंगल मुंडा वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे।

 

सोमवार को भगवान बिरसा के वंशज मंगल मुंडा चार से पांच बजे के बीच मैजिक टेंपो की छत पर सवार होकर अपने एक मित्र के साथ खूंटी से तमाड़ जा रहे थे. इसी दौरान सायको थाना क्षेत्र के रुताडीह मोड़ के पास मैजिक अनियंत्रित होकर पलट गयी. गाड़ी पलटने से छत पर बैठे मंगल मुंडा और उनका दोस्त सड़क पर गिर गए, जिससे मंगल को गंभीर चोटें आई, जबकि उनके दोस्त को मामूली चोटें आई।

मिड डे मिल में चूड़ा -मूढ़ी खिलाने के मामले पर पदाधिकारी मौन, हाथापाई करने वाले शिक्षकों पर दर्ज कराया मुकदमा

Related Articles

close