लातेहार : झारखण्ड में लातेहार के मनिका थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ चोरी की 25 मोटरसाइकिल बरामद की है। बुधवार को मनिका थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी दिलु लोहरा ने बताया कि एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी मनिका बबलू कुमार को थाना क्षेत्र में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था।

बरवैया पुलिस पिकेट में प्रतिनियुक्त एएसआई देवचंद हांसदा व सैट 207 के जवानों के साथ जान्हो-बरवैया पथ पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एक बिना नम्बर प्लेट की बाइक सवार को रोक कर कागजात मांगने पर उसने अपना नाम अमित कुमार उम्र 19 वर्ष ग्राम रतनपुर थाना पांकी का रहने वाला बताया। उसने पुलिस को बताया की उक्त बाइक चोरी की है। उसने रामजीत कुमार उर्फ रंजीत कुमार पिता विनोद राम ग्राम पकरिया थाना पांकी से खरीदा है।

यहां देखें वीडियो

पूछताछ के क्रम में उसने बताया की रामजीत उर्फ रंजीत के पास कई और चोरी की बाइक है।अमित की निशानदेही पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलु लोहरा के निर्देशन पर मनिका थाना प्रभारी बबलू कुमार व बरवैया पुलिस पिकेट की मदद से रंजीत को उसके गैराज से पकड़ा गया।

उसकी निशानदेही पर बरवैया गैरेज व टेंट हाऊस से सात चोरी की मोटरसाइकिल को पुलिस ने बरामद किया। पूछताछ के क्रम में रंजीत ने बताया की उसके गिरोह में 8 से दस लोग शामिल हैं। जिनके साथ मिलकर चोरी की बाइक विभिन्न थाना क्षेत्र में छिपा कर रखी जाती है।

जिसे औने पौने दाम पर बेचा जाता है।उसकी निशानदेही पर मनिका पुलिस व पांकी पुलिस की संयुक्त छापामारी अभियान में पांकी थाना क्षेत्र से अब तक 17 चोरी की बाइक बरामद की जा चुकी है। मनिका व पांकी थाना क्षेत्र से पुलिस ने अब तक चोरी की 25 बाइक पुलिस ने बरामद किया है।

वहीं पकड़े गए दोनों बाइक चोर को जेल भेज दिया गया। अंतर जिला बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर चोरी की बाइक बरामद करने में छापामारी दल में थाना प्रभारी बबलू राम एस आई मिथिलेश कुमार, राजकुमार तिग्गा एएसआई देवचंद हांसदा व सेट 207 के जवान शामिल थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...